America: अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों के बाल, जानिए क्या है मिशन

अमेरिका में राष्ट्रपति दिवस के मौके पर रॉकेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपतियों के डीएनए बालों के रूप में भेजे जाएंगे. पूर्व राष्ट्रपतियों के बालों के नमूने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दान किए गए हैं.

George Washington and John F Kennedy (file photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • एक अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व राष्ट्रपतियों के बालों के सैंपल किए हैं दान 
  • टेलीविजन सीरीज स्टार ट्रेक के निर्माता जीन रोडेनबेरी के अवशेष भी भेजे जाएंगे अंतरिक्ष में 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज वॉशिंगटन, जॉन एफ केनेडी, वाइट डी आइजनहावर और रोनाल्ड रीगन के बालों के सैंपल अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी की जा रही है. टेक्सास की कंपनी केलेस्टिस बालों के नमूने अंतरिक्ष में भेजेगी. Calestis एक कंपनी है जो अंतरिक्ष अंत्येष्टि में विशेषज्ञता रखती है. 

अमेरिका में राष्ट्रपति दिवस के मौके पर रॉकेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपतियों के डीएनए बालों के रूप में अंतरिक्ष में लॉन्च किए जाएंगे. इस मिशन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा.

इनके अवशेष भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अलावा मशहूर टेलीविजन सीरीज स्टार ट्रेक के निर्माता जीन रोडेनबेरी और सीरीज के अन्य कलाकारों के अवशेष भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व राष्ट्रपतियों के बालों के सैंपल दान किए गए हैं और इनके साथ प्रमाण पत्र भी है. केलेस्टिस ने बताया कि अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले बालों के सैंपल क्लाइमेट कंट्रोल फैसिलिटी में बीते कई सालों से रखे थे. 

इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने के मिशन की रखेंगे नींव 
केलेस्टिस के सह-संस्थापक और सीईओ चार्ल्स शेफर ने बताया कि अमेरिका के इन पूर्व राष्ट्रपतियों के डीएनए अंतरिक्ष में भेजकर हम अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने के मिशन की नींव रख रहे हैं. साथ ही यह अंतरिक्ष में इंसानों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी रहेगा. जिस रॉकेट से बालों के सैंपल भेजे जाएंगे वह फ्लोरिडा के केप केनावेरल से उड़ान भरेगा. इसके साथ दो सैटेलाइट्स और चंद्रमा के लिए एक निजी लूनर लैंडर भी उड़ान भरेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED