New AI Tool: जानें कैसे AI ने महज 26 सेकंड में डिजाइन कर दिया रोबोट...ट्रेडिशनल तरीके से एकदम अलग है ये

ये रोबोट वर्तमान में आकार में टेढ़ा और अनियमित है. प्रोफेसर क्रिगमैन के मुताबिक, ये वास्तविक दुनिया को सीधे प्रभावित करने की क्षमता रखता है. रिसर्च में बताया गया कि लैपटॉप पर इस पूरे प्रोसेस में केवल 26 सेकंड लगे.

रोबोट
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • ट्रेडिशनल तरीके से अलग है ये एल्गोरिदम 
  • आकर में टेढ़ा है रोबोट 

ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. AI इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं. अब इसी कड़ी में AI ने महज 26 सेकंड में रोबोट डिजाइन कर दिया है. अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा एआई-डिजाइन्ड एल्गोरिदम निकाला है जिससे तेजी से नए रोबोट बनाए जा सकते हैं. इसकी मदद से 1 मिनट से भी कम समय में रोबोट बनाया जा सकता है. 

ट्रेडिशनल तरीके से अलग है ये एल्गोरिदम 

इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर सैम क्रिगमैन ने ट्रेडिशनल तरीके जिससे ह्यूमन डिजाइन बनाया जाता है, से बचते हुए ये एल्गोरिदम तैयार किया है. इसके लिए टीम ने एआई को एक चलने वाला रोबोट बनाने का निर्देश दिया था. जिसके रिजल्ट में उसने एक एल्गोरिदम बनाया जो ट्रेडिशनल वाले से काफी अलग था. इसे एक इंस्टेंट इवोल्यूशन कहा जा रहा है. 

आकर में टेढ़ा है रोबोट 

बताते चलें कि ये रोबोट वर्तमान में आकार में टेढ़ा और अनियमित है. प्रोफेसर क्रिगमैन के मुताबिक, ये वास्तविक दुनिया को सीधे प्रभावित करने की क्षमता रखता है. रिसर्च में बताया गया कि लैपटॉप पर इस पूरे प्रोसेस में केवल 26 सेकंड लगे. शोधकर्ताओं ने लगभग एक साबुन के आकार के बिना शेप वाले ब्लॉक के साथ इसे बनाना शुरू किया.  इस दौरान एआई ने तेजी से उसके साथ इंटरेक्शन किया और डिजाइन का आकलन किया. जिसके बाद ही ये ब्लॉक को उछलने, कूदने और फेरबदल करने लगा. 

पहली बार में नहीं हुआ पूरा 

हालांकि, ये इतना आसान नहीं था. नौ इंटरेक्शन के बाद, एआई ने एक ऐसी आकृति तैयार की जो इंसानों से ज्यादा तेज चलने में सक्षम थी. दिलचस्प बात यह है कि एआई ने इसे छेद के साथ तीन पैरों वाला रोबोट बनाया. एक बार ब्लूप्रिंट को अंतिम रूप देने के बाद, टीम 3डी ने एक स्ट्रक्चर को प्रिंट किया. इसके बाद इसे लिक्विड सिलिकॉन और रबर से भर दिया. जैसे ही हवा को अंदर और बाहर पंप किया गया, रोबोट ने धीमी लेकिन स्थिर गति हासिल कर ली. 


 

Read more!

RECOMMENDED