दुर्गम इलाकों में तेजी से पहुंचाई जाएगी पशुओं की वैक्सीन, दुनिया में पहली बार ड्रोन से ले जाया गया FMD टीका

Medicine from Sky: दुर्गम इलाकों में तेजी से पशुओं की वैक्सीन पहुंचाई जा सकेगी. इसकी मदद से दुनिया में पहली बार ड्रोन से पशुओं की वैक्सीन को ट्रांसपोर्ट किया गया है.

Drone
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • पशुओं को कई बीमारियों से बचाया जा सकेगा
  • एशिया में सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक है आईआईएल 

भारत आए दिन नए आयाम गढ़ रहा है. अब इसी कड़ी में दुनिया में पहली बार ड्रोन से पशुओं की वैक्सीन को ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड की एफएमडी (Foot and Mouth Disease) वैक्सीन को ऐसी पहली वैक्सीन बन गई है जिसे ड्रोन से पहुंचाया गया है.   पशुपालन और डेयरी विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार के कृषि और पशुपालन विभाग और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) और ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर साथ मिलकर इसे ट्रांसपोर्ट करने वाले हैं. ड्रोन की पहली फ्लाइट ने अरुणाचल प्रदेश में रोइंग से पगलम तक का सफर तय किया.  

पशुओं को कई बीमारियों से बचाया जाएगा

इसकी मदद से वैक्सीन को ड्रोन डिलीवरी से न केवल दुर्गम इलाकों में तेजी से पहुंचाया जाएगा बल्कि पशुओं को कई बीमारियों से बचाने के लिए समय पर जरूरी टीके भी उपलब्ध कराए जा सकेंगे. मेडिसिन फ्रॉम द स्काई के बारे में बात करते हुए इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. के. आनंद कुमार ने कहा कि देश के दूर-दराज के इलाकों में टीके उपलब्ध कराने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. 

एशिया में सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक है आईआईएल 

गौररतलब है कि इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड का मुख्यालय हैदराबाद में है, ये एशिया में टीकों के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. IIL 50 से ज्यादा देशों को वैक्सीन निर्यात करता है. इसने भारतीय बाजार में सस्ती कीमतों पर कई जानवरों और मानव टीकों को लॉन्च किया है. इन टीकों में इनएक्टिवेटिड और लाइव वायरल टीके, पॉलीसेकेराइड कंजुगेट टीके, रेकॉम्बीनैंट सबयूनिट टीके, टॉक्साइड टीके और लाइव बैक्टीरियल वैक्सीन शामिल हैं. 


 

Read more!

RECOMMENDED