Space सेक्टर में काम कर रहे हैं ये Indian Startups, पीएम मोदी ने Mann ki Baat में की सराहना, जानें इनकी खासियत

पीएम मोदी ने आज अपने Mann ki Baat प्रोग्राम में कहा कि देश में आज 100 से भी ज्यादा स्टार्टअप स्पेस सेक्टर में काम कर रहे हैं. इनमें से कुछ के बारे में उन्होंने खुद बताया और सराहना की.

Representational Image (Photo: Unsplash)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • पीएम मोदी ने की स्पेस सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप्स की सराहना
  • अग्निकुल, स्काईरूट जैसे स्टार्टअप्स को मिला स्पेशल मेंशन

आजकल साधारण मिडिल क्लास लोग भी अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं. अब लोगों को, खासकर कि युवाओं को Space सेक्टर अजनबी नहीं लगता है. आज अपने 90वें मन की बात प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सरकार और प्रशासन हर तरह से स्पेस के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है. 

इसके लिए देश में In Space एजेंसी का निर्माण किया है ताकि स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को मौके मिल सकें. पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं In-Space के हेडक्वार्टर के लोकार्पण के लिए गया था, तो मैंने कई युवा Start-Ups के Ideas और उत्साह को देखा. मैंने उनसे काफी देर तक बातचीत भी की."

ये सभी स्टार्टअप्स ऐसे आइडियाज पर काम कर रहे हैं जिनके बारे में पहले या तो सोचा ही नहीं जाता था, या फिर Private Sector के लिए असंभव माना जाता था. 

1. अग्निकुल (Agnikul)
श्रीनाथ रविचंद्रन और मोइन एसपीएम ने 2017 में अग्निकुल को लॉन्च किया था. अग्निकुल भारत के निजी छोटे सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल (वाहन) का निर्माण करता है. उनका मुख्य प्रॉडक्ट, अग्निबाण है, जिसे प्लग-एंड-प्ले इंजन कॉन्फ़िगरेशन के साथ 700 किमी तक की पृथ्वी की  निचली कक्षाओं में 100 किलोग्राम पेलोड तक ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

2. स्काईरूट (Skyroot)
स्काईरूट एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय प्राइवेट एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरर और कमर्शियल लॉन्च सर्विस प्रोवाइडर है. यह हैदराबाद में स्थित है. इस कंपनी की स्थापना इसरो के पूर्व इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने की थी. इसका लक्ष्य विशेष रूप से छोटे उपग्रह बाजार के लिए तैयार किए गए छोटे लिफ्ट लॉन्च वाहनों की अपनी सीरीज विकसित और लॉन्च करना है.

3. दिगंतरा (Digantara)
दिगंतरा रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से एक स्थायी अंतरिक्ष वातावरण (Sustainable Space Environment ) पर फोकस करती है और एक स्पेस डेबरिस डिटेक्टर डिजाइन कर रही है जो अंतरिक्ष मलबे की मैपिंग और विश्लेषण सेवाओं, टकराव से बचाव और कक्षा निर्धारण पर ध्यान केंद्रित करेगा.


 
4. ध्रुव स्पेस (Dhruva Space)
ध्रुव स्पेस प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय निजी एयरोस्पेस निर्माता है जिसका मुख्यालय हैदराबाद, भारत में है. यह कंपनी कमर्शियल, सरकारी और शैक्षणिक बाजारों में छोटे सैटेलाइट्स का विकास कर रही है. यह लॉन्च, स्पेस और ग्राउंड सेगमेंट में फुल-स्टैक स्पेस-इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करती है. 

5. एस्ट्रॉम (Astrome)
एस्ट्रोम एक डीपटेक स्टार्टअप है जो अपने पेटेंटेड मिलीमीटर वेव ई-बैंड रेडियो और उपग्रह संचार उत्पादों के माध्यम से 5जी और ग्रामीण दूरसंचार बुनियादी ढांचे को लॉन्च करने में तेजी ला रहा है. एस्ट्रोम ऐसे इनोवेटिव उत्पाद विकसित करता है जो फाइबर की लागत के एक अंश पर फाइबर जैसी बैंडविड्थ प्रदान कर सकते हैं. जिससे दूरसंचार ऑपरेटरों को ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED