दिवाली के एक दिन बाद होगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, भारत में इतने बजे होगी ये आकाशीय घटना

दिवाली के एक दिन बाद सूर्यग्रहण होने जा रहा है. इस बार होने वाला सूर्यग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. यह ग्रहण साल का अंतिम सूर्यग्रहण होने वाला है. साल का होने वाला आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर को होगा. नई दिल्ली में सूर्यग्रहण करीब शाम 4:29 बजे से 6:09 बजे के बीच में देखा जाएगा.

solar eclipse 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • 24 अक्टूबर को दिवाली
  • 25 अक्टूबर को होगा सूर्यग्रहण

दिवाली के दिन बाद सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण साल का आखिरी सूर्यग्रहण होने वाला है. इसके साथ ही भारत में दिखना वाला पहला सूर्यग्रहण भी होगा. इससे पहले हुए सूर्यग्रहण भारत में देखे नहीं गए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार 2019, 2020 के बाद भारत में यह बड़ा सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण देश को कई जगहों पर देखा जाएगा. 

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार दिवाली के एक दिन बाद लगने वाला सूर्यग्रहण पूर्वोत्तर भारत में देखने को नहीं मिलेगा. दरअसल जब सूर्यग्रहण होगा तब तक पूर्वोत्तर भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा. इस बार सूर्यग्रहण भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. 

भारत में इतने बजे दिखेगा सूर्यग्रहण
25 अक्टूबर को होने वाला सूर्यग्रहण का घटना दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा. जो शाम 6 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा. साल का अंतिम सूर्यग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 3 मिनट होगी. भारत में सूर्यग्रहण के समाप्त होने से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा. नई दिल्ली में सूर्यग्रहण करीब शाम 4:29 बजे से 6:09 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त होगा. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सूर्यग्रहण शाम 4:41 से 4:59 बजे के बीच होगी. राजस्थान के जैसलमेर में शाम 4:26 बजे से शाम 6:09 बजे होगा. 

मुंबई में शाम 4:49 बजे से  6:09 बजे तक सूर्यग्रहण होगा. दक्षिण और मध्य भारत में सूर्यग्रहण सूर्यास्त से ठीक पहले देखा जाएगा. नागपुर में शाम 4:49 बजे से शाम 5:42 बजे तक होगा. बेंगलुरु में शाम 5:49 बजे से शाम 5:55 बजे समाप्त होगा. चेन्नई में शाम 5:14 से शाम 5:44 बजे तक ग्रहण होगा. 

दुनिया में यहां यहां दिखेगा सूर्यग्रहण
पीटीआई के अनुसार आइसलैंड में सूर्यग्रहण आंशिक रूप से देखने को मिलेगा. भारतीय समय अनुसार वहां पर दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा. वहीं रूस में 4 बजकर 30 मिनट पर देखा जाएगा. साथ ही अरब सागर में शाम 6 बजकर 32 मिनट पर सूर्यग्रहण खत्म होगा. 

2031 में होगा अगला बड़ा सूर्यग्रहण
खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार 25 अक्टूबर 2022 को होने वाले बड़े सूर्यग्रहण के बाद भारत में दिखाई देने वाला अगला बड़ा सूर्यग्रहण 21 मई, 2031 को होगा. 2031 में सूर्यग्रहण होने के तीन साल बाद यानी 20 मार्च 2034 में भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा. जिसे कश्मीर के सबसे उत्तरी भाग में देखा जा सकेगा. 

Read more!

RECOMMENDED