आज धरती से टकराएगा भू-चुंबकीय तूफान...कुछ समय के लिए हो जाएगा ब्लैकआउट

नासा और एनओएए दोनों ने मंगलवार को पुष्टि की कि हेलो कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) को पृथ्वी की ओर आते हुए देखा गया था. नासा ने भविष्यवाणी की है कि इस विशाल तूफान के पृथ्वी से टकराने के बाद तेज हवा के बहने की संभावना है.

Geomagnetic Solar Storm
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • कुछ समय के लिए हो जाएगा ब्लैकआउट
  • 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कर रहा है ट्रेवल

दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियों ने आज धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने कहा है कि एक विशाल भू-चुंबकीय सौर तूफान 14 अप्रैल, 2022 को पृथ्वी से टकराएगा, जिससे वैश्विक ब्लैकआउट भी हो सकता है.

पृथ्वी पर क्या होगा प्रभाव
नासा और एनओएए दोनों ने मंगलवार को पुष्टि की कि हेलो कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) को पृथ्वी की ओर आते हुए देखा गया था. नासा ने भविष्यवाणी की है कि इस विशाल तूफान के पृथ्वी से टकराने के बाद तेज हवा के बहने की संभावना है. एक ट्वीट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज इंडिया (CESSI) ने कहा, हमारा मॉडल फिट 14 अप्रैल,2022 को 429-575 किमी/ सेकंड के बीच की गति के साथ पृथ्वी पर प्रभाव की बहुत अधिक संभावना की ओर इशारा करता है.

क्या इस समय घर पर रहना चाहिए?
वैसे तो आज पृथ्वी पर जिस भू-चुंबकीय तूफान की आशंका है, वह उतना मजबूत नहीं है. लेकिन इसके कुछ परिणाम अवश्य होंगे. सैद्धांतिक रूप से, G5-श्रेणी का भू-चुंबकीय तूफान उपग्रहों,जीपीएस, मोबाइल फोन नेटवर्क, इंटरनेट कनेक्टिविटी और पावर ग्रिड विफलता को बाधित कर सकता है. इसके अलावा वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होने की वजह से बिजली के उपकरणों के क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना है. 

इसके अलावा, अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी तमिथा स्कोव (Tamitha Skov) के अनुसार, जीपीएस उपयोगकर्ताओं को भी व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार हानिकारक पराबैंगनी(ultraviolet),अवरक्त (infrared) और गामा रेडिएशन सभी वायुमंडल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं और मनुष्यों को कोई सीधा खतरा नहीं होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED