‘एंडेवर’ से पृथ्वी पर आज लौटेंगे नासा के स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन के सदस्य

अंतरिक्ष यान आईएसएस के बाहरी हिस्से की फोटो लेने के लिए आईएसएस के चारों ओर उड़ेगा. वापसी से पहले, टीम सात संभावित लैंडिंग स्थानों पर विचार करेगी और मौसम, चालक दल के बचाव और रिकवरी ऑपरेशंस जैसे कारकों के आधार पर "प्राथमिक और वैकल्पिक स्प्लैशडाउन स्थान" का फैसला करेगी.

spacecraft
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • खराब मौसम के कारण पोस्टपोन किया गया प्लैन 
  • स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन 10 नवंबर को होगा लांच
  • स्प्लैशडाउन के लिए अन्य जगहों पर भी किया जाएगा विचार

नासा का चार सदस्यीय स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन सोमवार, 8 नवंबर को पृथ्वी पर वापस लौटने वाला है. इसका स्पलैशडाउन यूएसए के फ्लोरिडा तट पर होने की उम्मीद है. ‘एंडेवर’ नामक क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को पहले 7 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अनडॉक करने की योजना थी. हालांकि, खराब मौसम के कारण वो निर्धारित समय पर लौट नहीं पाए.

खराब मौसम के कारण पोस्टपोन किया गया प्लैन 

एक मौसम रिव्यू के बाद कल के प्लैन को पोस्टपोन कर दिया गया था. इस रिव्यू में मेक्सिको की खाड़ी में हाई विंड्स की संभावनाएं देखी गई थी. इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे. नासा से शेन किम्ब्रू और मेगन मैकआर्थर, जेएक्सए (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) से अकी होशाइड और ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) से थॉमस पेस्केट इस मिशन का हिस्सा हैं. नासा के बयान के मुताबिक, इन्होनें अपने मिशन को पूरा करते हुए अंतरिक्ष में 199 दिन बिताए.

स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन 10 नवंबर को होगा लांच 

स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल 7.05 UTC (5.35 PM IST) पर फ्लाइंग आउटपोस्ट से अलग हो जाएगा और लगभग आठ घंटे बाद फ्लोरिडा के तट पर पहुंच जाएगा. स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन नासा और स्पेसएक्स क्रू के छह मिशनों में से दूसरा मिशन है जो एजेंसी के कमर्शियल क्रू कार्यक्रम का हिस्सा हैं. नासा के स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा 10 नवंबर को लॉन्च किया जाना है. प्रक्षेपण फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से होने वाला है.

स्प्लैशडाउन के लिए अन्य जगहों पर भी किया जाएगा विचार 

अंतरिक्ष यान आईएसएस के बाहरी हिस्से की फोटो लेने के लिए आईएसएस के चारों ओर उड़ेगा. यह फ्लोरिडा के तट से दूर स्थित अन्य वैकल्पिक स्पलैशडाउन स्थानों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में भी मदद करेगा. वापसी से पहले, टीम सात संभावित लैंडिंग स्थानों पर विचार करेगी और मौसम, चालक दल के बचाव और रिकवरी ऑपरेशंस जैसे कारकों के आधार पर "प्राथमिक और वैकल्पिक स्प्लैशडाउन स्थान" का फैसला करेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED