नासा के मुताबिक स्पेस से रोजाना 100 टन धूल के आकार के कण पृथ्वी पर पहुंचते हैं. इस साल में साल में एक बार एक वाहन के आकार का एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराता है और सतह पर पहुंचने से पहले ही पूरी तरह से खत्म हो जाता है. वहीं हर 2000 वर्षों में एक फुटबॉल के मैदान के आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है और वहां के क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाता है. नासा के मुताबिक मिलियन वर्षों में केवल एक बार प्लैनेट किलिंग स्पेस रॉक पृथ्वी से टकराता है जो सिर्फ उतने ही क्षेत्र को नुकसान ही नहीं पहुंचाता है बल्कि पूरे प्लैनेट को खत्म कर सकता है.
नासा ने हाल में बताया कि 5 एस्टेरॉयड आज और कल यानी 21 और 22 दिसंबर को पृथ्वी के काफी पास से गुजरेंगे. जिनके बारे में हम यहां पर बता रहे है.
1. Asteroid 2017XQ60- यह एस्टेरॉयड आज, 21 दिसंबर को पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा. जो 111 फीट और 256 फीट के आकार का है. यह पृथ्वी से 7.2 मिलियन किमी की दूरी से गुजरेगा. यह एस्टेरॉयड 57463 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है.
2. Asteroid 2022 YK- यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर को पृथ्वी से करीब 1.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. जो पृथ्वी से काफी करीब पहुंच जाएगा. Asteroid 2022 YK करीब 16 फीट और 36 फीट के बीच की चौड़ाई का है. जो 10,127 किमी प्रति घंटे की गति से सफर कर रहा है.
3. Asteroid 2022 UD9- नासा की तरफ से इस एस्टेरॉयड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इस एस्टेरॉयड चौड़ाई करीब 393 फीट और 885 फीट बीच होने का दावा नासा कर रहा है. जो 22 दिसंबर को पृथ्वी से 1.7 मिलियन किलोमीटर से गुजरेगा. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ 36,969 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर रहा है.
4. Asteroid 2022 YG- नासा ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. जो पृथ्वी को 2.4 मिलियन किलोमीटर की दूरी से ग्रह से गुजरेगा. जो 42 फीट और 95 फीट के बीच के आकार का रहेगा. यह 19,772 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पृथ्वी के तरफ बढ़ रहा है.
5. Asteroid 2022 RD2- पांचवां एस्टेरॉयड का आकार 16 फीट और 36 फीट के बीच है. यह भी एस्टेरॉयड 22 दिसंबर को पृथ्वी के पास से गुजरेगा. यह पृथ्वी के 5.3 मिलियन किलोमीटर के पास से गुजरेगा. यह एस्टेरॉयड बाकी एस्टेरॉयड की तुलना में धीमी गति से गुजरेगा. इसकी रफ्तार 4,062 किमी प्रति घंटा होगी.