नासा के हेलीकॉप्टर में एलियन ने बांधा धागा! रहस्यमय वीडियो से हो रही सबको हैरानी

नासा का पर्सीवरेंस रोवर मंगल ग्रह पर इस हेलिकॉप्टर को भेज कर ये जानना चाहते हैं कि क्या प्राचीन समय में मंगल ग्रह पर जीवन था. इस से उन्हें यह भी पता लगेगा कि क्या यहां पर जीवन की संभावना है .

Ingenuity
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

जीवन की खोज के सबूत ढूंढने के क्रम में नासा का पर्सीवरेंस रोवर और इनजेनिटी हेलीकॉप्टर जेजेरो क्रेटर अभी मंगल ग्रह पर है.  इसी बीच इनजेनिटी हेलीकॉप्टर से जुड़ी एक ऐसी खबर आई जिससे सब हैरान हो रहे हैं. दरअसल नासा के वैज्ञानिकों ने सितंबर के आखिर में लाल ग्रह पर इनजेनिटी भेजा था.  वैज्ञानिक हैरान तब हुए जब नासा के इंजीनियरों को इनजेनिटी के साथ एक अजीबोगरीब चीज नजर आई. 

जब इस हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी तब उसके पैर में  कोई चीज लटकी हुई दिखाई दी, देखने में ये चीज किसी धागे मालूम पड़ती है, लोग अब इसे सोशल मीडिया पर इसे एलियन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एलियन ने हेलिकॉप्टर  के पैरों में धागा बांध दिया है. इसकी फुटेज को  NavCam ने रेकॉर्ड किया, जिसमें ये साफ दिखाई दे रहा है कि हेलीकॉप्टर के पैर में धागे जैसी कोई  चीज फंसी है,  ये चीज उड़ान के दौरान वापस नीचे गिर जाती है.  बताया जा रहा है कि ये धागे जैसी चीज एयरक्राफट का कोई मलबा हो.  

पांच उड़ानों के लिए बना था हेलीकॉप्टर

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि, 'ये धागे जैसी चीज हेलीकॉप्टर को किसी तरह का कोई  नुकसान को नहीं पहुंचाते हैं.  

जीवन खोज रहा है रोवर

नासा का पर्सीवरेंस रोवर मंगल ग्रह पर इस हेलिकॉप्टर को भेज कर ये जानना चाहते हैं कि क्या प्राचीन समय में मंगल ग्रह पर जीवन था. इस से उन्हें यह भी पता लगेगा  कि क्या यहां पर  जीवन की संभावना है . 

 

Read more!

RECOMMENDED