हम अक्सर फिल्मों और किताबों में देखते-पढ़ते हैं कि ब्रह्माण्ड में कई सारी आकाशगंगाएं (Galaxy) हैं. कुछ इनमें से छोटी हैं तो कुछ बड़ी, कई ऐसी हैं जिनके बारे में हमें जानकारी है और कई ऐसी जिसकी खोज हम अभी तक भी नहीं कर पाए हैं. अब हाल ही में एस्ट्रोनॉमर्स ने एक नई गैलेक्सी की खोज की है. ये अब तक जितनी भी आकाशगंगा खोजी गई हैं, उन सबमें सबसे दूरी पर है. इसका नाम एचडी1 रखा गया है. बताया जा रहा है कि ये पृथ्वी से करीब 13.5 अरब प्रकाश वर्ष (Light Years) की दूरी पर है. बता दें, ये गैलेक्सी बिग बैंग के बाद बनी है.
मिली जानकारी काफी सीमित है
खगोलविदों ने एक चमकता हुआ लाल रंग का पिंड खोजा गया है. जर्नल के मुताबिक, इसकी रोशनी कई बार बहुत दूर से आती दिख रही है और फिर आते आते धुंधली हो जा रही है. शायद इसका कारण रास्ते में पड़ने वाले भारी पिंड हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के एस्ट्रोफिजिसिस्ट युइची हरिकेन कहते हैं, "HD1 पर जितनी भी जानकारी मिली है वो बेहद सिमित है. इसके अलावा इसकी फिजिकल प्रॉपर्टी से जुड़ी जो अन्य जानकारियां हैं उनको लेकर भी अभी मिस्ट्री बनी हुई है.”
इसके साथ उन्होंने बताया कि बिग बैंग के 100 मिलियन से 150 मिलियन साल बाद जो सबसे पहली आकाशगंगाएं बनी हैं वे आज की तुलना में कम विशाल और सघन थीं, जिनमें बहुत कम तारे थे.
ये गैलेक्सी स्टारबर्स्ट गैलेक्सी है या फिर कोई और?
हालांकि, गैलेक्सी को लेकर अभी भी साफ़ नहीं कहा जा रहा है. ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल’ में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार शोधकर्ता अभी तक पता कर रहे हैं कि ये गैलेक्सी स्टारबर्स्ट गैलेक्सी है या कोई और गैलेक्सी है. कुछ वैज्ञानिक का कहना है कि ये यह क्वेजार है. बता दें, क्वेजार के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल एक्टिव रहता है.
गैलेक्सी में बन रहे हैं हर साल 100 से ज्यादा तारे
शोधकर्ताओं का कहना है कि शुरुआती ब्रह्मांड के बारे में जानना काफी मुश्किल काम है. इस गैलेक्सी में हर साल 100 से ज्यादा तारे बन रहे हैं. जबकि किसी भी शुरुआती गैलेक्सी में बहुत कम तारे बनते हैं. ये संख्या 10 गुना ज्यादा हैं. इसके अलावा एचडी1 का रंग शुरुआत में लाल रंग का था, जो कि धीरे-धीरे गहरे काले रंग में बदल रहा है.