नासा अक्सर पृथ्वी के पास से गुजर रहे एस्टेरॉयड को लेकर चेतावनी भेजता रहता है. अब इसी कड़ी में एक और एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरने वाला है. ये एस्टेरॉयड 20 अक्टूबर यानि गुरुवार को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. एस्टेरॉयड 2022 TS2 नाम के इस पत्थर का आकार 43 मीटर है. भारतीय समयानुसार ये एस्टेरोइड दोपहर 12:57 बजे पृथ्वी के सबसे करीब होगा.
पृथ्वी से सुरक्षित दूरी पर होगा
इसकी दूरी पृथ्वी से केवल 2.28 मिलियन किलोमीटर होगी. हालांकि, सुरक्षित दूरी के बावजूद भी खगोलविदों ने इसे लेकर चिंता जताई है. आपको बताते चलें कि Earthsky.org की रिपोर्ट के अनुसार, एस्टेरोइड 2022 TS2 पृथ्वी के सापेक्ष 14 किमी प्रति सेकेंड की स्पीड से यात्रा करेगा. ये स्पेस रॉक वर्तमान में होराइजन से करीब 13 डिग्री की ऊंचाई पर एरिडानस केदक्षिण-पूर्व में है.
इस एस्टेरॉयड के बारे में हम क्या जानते हैं?
नासा के अनुसार, एस्टेरॉयड 2022 TS2 लगभग 43 मीटर डायमीटर का है. यह हर 337 दिनों में सूर्य की परिक्रमा करता है. सूर्य से इसका सबसे दूर बिंदु 211 मिलियन किलोमीटर है, और पेरिहेलियन यानी सूर्य का निकटतम बिंदु 73 मिलियन किलोमीटर है. पृथ्वी से इस स्पेस रॉक की दूरी 3.75 मिलियन किलोमीटर है. आज के बाद ऐसा मौका अब 2034 में ही आएगा जब ये पृथ्वी के इतने पास से होकर गुजरेगा. अगली बार ये पृथ्वी के इतनी पास से 20 अक्टूबर, 2034 को 2.68 मिलियन किलोमीटर की दूरी से हमारे ग्रह के पास गुजरेगा.
नासा कैसे लगाता है इन एस्टेरॉयड के बारे में पता ?
गौरतलब है कि नासा माइनर प्लैनेट सेंटर के डेटाबेस से पृथ्वी के पास की वस्तुओं की स्थिति का पता लगाता है. जबकि ज्यादातर एस्टेरॉयड-ट्रैकिंग डेटा नासा अपने लैब्स, पैन-स्टार्स, कैटालिना स्काई सर्वे, NEOWISE मिशन और अन्य द्वारा इकठ्ठा किया जाता है.