Aliens और UFO पर Pentagon ने क्या बोला, जिससे हर कोई हैरान रह गया

दुनिया में एलियन को लेकर हमेशा ही चर्चा होती रहती है. कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एलियन या यूएफओ देखने की बात कही गई है. लेकिन पेंटागन ने हैरान करने वाला बयान दिया है. पेंटागन ने साफ कह दिया है कि अब तक धरती पर एलियन के होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

पेंटागन ने धरती पर एलियन और यूएफओ के होने से इनकार किया
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • धरती पर एलियन के आने का कोई सबूत नहीं- पेंटागन
  • बिना सबूत नहीं मान सकते एलियन की मौजूदगी- पेंटागन

एलियन को लेकर दुनिया में तरह-तरह की बातें होती है. कभी यूएफओ दिखाई देने की खबर आती है तो कभी एलियन को लेकर कहानियां सामने आती हैं. लेकिन अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने ऐसा बयान दिया है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है. आज तक दुनिया यही मानती आ रही है कि एलियन धरती पर देखे गए हैं. लेकिन पेंटागन ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

धरती पर एलियन के सबूत नहीं-
पेंटागन ने साफ कर दिया है कि धरती पर किसी भी एलियन के मिलने के कोई सबूत नहीं हैं. अंतरिक्ष से एलियन या यूएफओ के आने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पेंटागन के अधिकारी के मुताबिक कभी भई धरती पर एलियन नहीं आए हैं और ना ही यूएफओ ने क्रैश लैंडिंग की है.

यूएफओ दिखने की रिपोर्ट्स की जांच चल रही है- 
पेंटागन लगातार यूएफओ या एलियन की घटनाओं की जांच कर रहा है. लेकिन अब तक एलियन के आसमान या समंदर या जमीन पर दिखने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पेंटागन का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है. लेकिन अब तक इसके कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. पेंटागन में इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी विभाग के डिफेंस के अंडर सेक्रेटरी रोनेल्ड मॉल्ट्री ने कहा कि इस तरह की घटना दुनिया में कहीं भी नहीं हुई है.

बिना सबूत नहीं मान सकते एलियन की मौजूदगी- 
पेंटागन ने इस बात से इनकार नहीं किया कि धरती पर एलियन नहीं हो सकते हैं या धरती पर यूएफओ नहीं आए होंगे. पेंटागन के नए ऑल डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस के डायरेक्टर सॉन कर्कपैट्रिक का कहना है कि हो सकता है कि एलियन धरती पर आए हों. लेकिन इसके सबूत अब तक नहीं मिले हैं और जब तक सबूत नहीं मिलते हैं, तब तक कैसे मान लिया जाए कि एलियन धरती पर आए थे. उनका कहना है कि इसकी जांच और भी साइंटिफिक तरीके से करने की जरूरत है. एक्स्ट्राटेरिस्ट्रिक लाइफ हो सकती है. हम लगातार जांच कर रहे हैं.

साइंटिफिक तरीके से जांच से आएंगे असली नतीजे-
कर्कपैट्रिक का कहना है कि हम एलियन मामलों की जांच साइंटिफिक तरीके से करेंगे. असली नतीजे साइंटिफिक तरीके से ही हासिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑल डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस का गठन इसी के लिए किया गया है, ताकि ऐसी किसी भी चीज की जांच हो सके.

140 से ज्यादा अज्ञात हवाई घटना-
पिछले साल एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 140 मामलों का डॉक्यूमेंट बनाया गया है. जिसे अमेरिकी मिलिट्री अधिकारियों ने अनआईडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना कहा है. इसके अलावा भी 143 घटनाएं अलग-अलग जगहों से रिपोर्ट की गई हैं. साल 2021 में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें अनआईडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना तेज गति से चलता दिखाई दिया था. कर्कपैट्रिक का कहना है कि उसके बाद से 100 से ज्यादा घटनाओं की रिपोर्ट आ चुकी है. असली संख्या जल्द जारी होगी. लेकिन सीनियर नेवी अधिकारी ने मई में कहा था कि इस तरह की 400 घटनाएं हो चुकी हैं.

क्या था प्रोजेक्ट ब्लू बुक-
साल 1969 में एक जांच शुरू की गई थी, जिसे प्रोजेक्ट ब्लू बुक नाम दिया गया था. इसमें 12618 बार यूएफओ देखने की बात कही गई थी. जिसमें से 701 घटनाओं का कोई खुलासा नहीं हो पाया था. 
साल 1994 में एयरफोर्स ने कहा था कि साल 1947 में न्यू मैक्सिको में रोसवेल घटना से संबंधित रिकॉर्ड का पता लगाने के लिए स्टडी कर ली गई है. इसमें पाया गया था कि रोसवेल के पास से बरामद की गई वस्तु एक गुब्बारे जैसी थी. लेकिन सेना की जांच में ये साफ नहीं हो पाया कि ये कोई एलियन से जुड़ी चीज थी.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED