एक तरफ दुनिया में AI का बोलबाला है, तो दूसरी तरफ ऐसे रोबोट भी बनाए जा रहे हैं, जो इंसान तो क्या दूसरे प्राणियों की भी जगह ले सकते हैं, उनके काम कर सकते हैं..जैसे कोई कुत्ता सूंघ कर खतरे का पता लगा लेता है, वैसे ही अब रोबोट भी यह काम कर सकते हैं..और तो और ऐसे रोबोट भी बन गए हैं, जो शहद बनाने के लिए मधुमक्खियों की जगह ले सकते हैं..देखिए रिपोर्ट