चीन के स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष में इस साल अब और जेब्राफिश तैरती दिखेंगी. चीन ने इस साल छह जेब्राफिश स्पेस में भेजने के लिए तैयार की हैं. इनके जरिए चीन के वैज्ञानिक स्पेस के माहौल में वर्टीब्रेट्स प्राणी की मांसपेशियों और कंकाल विकास का अध्ययन करना चाहते है.