ग्रेटर नोएडा में ग्रीन योद्धा नाम से एलेक्रामा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में ऐसे टांइल्स को पेश किया गया है जिसपर जितना जंप करेंगे. उतनी बिजली पैदा होगी. यानि अब पर्यावरण को बचाने में आपका सीधा योगदान होगा. ये कॉन्सेप्ट लेकर आई है एक एनर्जी कंपनी. 12 इलेक्ट्रिक टाइल्स के इस प्लेटफॉर्म पर एक आदमी 30 सेकेंड्स तक जंप करके 2.5 वाट क्लीन एनर्जी बैटरी में स्टोर कर सकता है. कंपनी की इस शानदार पहल से कोई भी संस्थान, दफ्तर, या कॉरपोरेट कंपनी अपने लोगों की बदौलत अपनी बिजली की डिमांड को पूरी कर सकती है. इसके लिए ना तो सूरज की जरूरत है. ना पानी की और ना ही हवा की. बस आपको इन टाइल्स पर उछलना है.
Elecrama 2023 is being organized in Greater Noida under the name Green Warrior. In this event, such tiles have been introduced on which as many jumps as possible. That much electricity will be generated. That means now you will have a direct contribution in saving the environment. An energy company has come up with this concept. On this platform of 12 electric tiles, a person can jump for 30 seconds and store 2.5 watts of clean energy in the battery. With this great initiative of the company, any institution, office, or corporate company can meet its electricity demand with the help of its people.