नासा का आर्टेमिस-1 आज चांद के सफर पर रवाना हो गया. अमेरिका के ह्यूस्टन में जॉनसन स्पेस स्टेशन से आर्टेमिस ने अपने सफर की शुरुआत की. इसके पूरे सफर पर नजर रखने की जिम्मेदारी केनेडी स्पेस सेंटर और मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर संभालेंगे. नासा ने 53 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस के जरिये इंसानों को दोबारा चांद पर भेजने की योजना बनाई है.
NASA launched the Artemis I mission on Wednesday from the Kennedy Space Centre. Watch this video to know more.