आईआईटी कानपुर ने देश की पहली हाइपर वेलोसिटी एक्सपेंशन टनल टेस्ट सुविधा का सफल परीक्षण कर दुनिया को ये दिखा दिया है कि भारत तकनीक और ताकत के मामले में किसी से कम नहीं. हिंदुस्तान जो ठान लेता है उसे पूरा करके ही मानता है. हाइपर वेलोसिटी एक्सपेंशन टनल फैसिलिटी से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को सटीक निशाना लगाने के लिए तैयार किया जा सकेगा.
By successfully testing the country's first Hyper Velocity Expansion Tunnel Test Facility, IIT Kanpur has shown the world that India is no less than anyone in terms of technology and strength. Whatever India decides to do, it accepts it only after completing it.