आज 28 फरवरी को साइंस डे मनाया जाता है. विज्ञान के बूते दुनिया के देश दिनों-दिन तरक्की करते जा रहे हैं. लेकिन भारत में ये ज्ञान पहले से मौजूद था. वैदिक विज्ञान हमारी पहचान रहा है. काल गणना, सूर्य और चंद्र ग्रहण का सटीक समय बताना, ये सब हम मौजूदा विज्ञान के पहले से करते आ रहे हैं. इसी ज्ञान को पुनर्जीवित करने और दुनिया को बताने के लिए उज्जैन में एक वैदिक घड़ी लगाई जा रही है. एक मार्च को इस वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया जाएगा.
Today is National Science Day. At present, along with modern science, our Vedic science is also being discussed everywhere. This Vedic knowledge has been familiar to us for centuries. Watch the Video to Know More.