आज से करीब 14 साल पहले 26 जुलाई 2008 को सीरियल बम धमाकों से पूरा अहमदाबाद दहल गया था. इन धमाकों ने 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.आज इस घटना का फैसला आया है. कोर्ट ने इस मामले में 49 आरोपियों को सजा सुनाई है. 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है और 11 दोषियों को आजीवन कारावास दिया गया है.आजादी के बाद ये पहला मामला है जब एक मामले में इतने लोगों को एक साथ फांसी की सजा दी गई है.
A special court designated for the speedy trial of the 2008 Ahmedabad serial blasts cases Friday sentenced 38 of the 49 convicted to death. The eleven others were sentenced to life in jail.