कल देर रात सैफ अली खान के घर हमला हो गया. पुलिस के मुताबिक एक शख्स चोरी के मकसद से सैफ के घर में घुसा और उसने सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे लहुलूहान कर दिया. लेकिन सैफ के सुरक्षित घर में चोर की एंट्री कब और कैसे हुई इसको लेकर पुलिस की थ्योरी किसी से हमज नहीं हो रही है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.