सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है लेकिन बीजेपी ने इस बयान को लपककर इसे तुरंत कांग्रेस के संपत्ति के सर्वे से जोड़ दिया है. बीजेपी अब कांग्रेस के इस बयान को लेकर हमलावर है और वो दावा कर रही है कि कांग्रेस अगर जीती तो वो लोगों की संपत्ति छीन लेगी. सैम पित्रोदा के बयान ने एक बार फिर से चुनावों से पहले कांग्रेस के खेमे में खलबली मचा दी है.
Indian Overseas Congress chairman Sam Pitroda's remarks on inheritance tax has caused political uproar and trouble for Congress.