दिल्ली चुनाव से पहले शराब घोटाले का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकल आया है. दिल्ली के शराब घोटाले में जेल जा चुके अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने जा रही है क्योंकि शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने के लिए ED को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी ही. दिल्ली चुनाव से ठीक पहले हुए इस घटनाक्रम से दिल्ली में सियासी हलचल शुरू हो गई है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.