अब तक तो चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त के लिए कैश, शराब और साड़ियों का जिक्र आता था लेकिन दिल्ली चुनाव में ये चीजें पीछे गयी हैं और अब जिक्र गोल्ड का हो रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी मतदाताओं को सोने की चेन बांट रही है. बीजेपी ने केजरीवाल के दावे को हास्यास्पद बताते हुए जोरदार पलटवार किया है. ऐसे में आज के हमारे सातों सवाल दिल्ली में चल रहे सियासी संग्राम से ही जुड़े होंगे.