संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही. जिसके चलते बार-बार उसे स्थगित करनी पड़ी. दरअसल दोनों सदनों में विपक्षी सांसद वक्फ बिल के मुद्दे पर हंगामा करते रहे. तो सत्ता पक्ष के सांसद सोनिया गांधी की एक टिप्पणी को लेकर ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 5 मिनट के अंदर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष के सांसद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. भारत पर अमेरिका के टैरिफ के मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वो इस मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे थे.और सरकार के जवाब नहीं देने को लेकर अपना विरोध जताते नजर आए. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई. लेकिन बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच ही स्पीकर ओम बिरला ने बजट सत्र के दौरान सदन में हुए कामकाज का लेखा जोखा रखा.