दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही जेल में हों लेकिन दिल्ली की सियासत के केंद्र में अभी भी वो ही हैं. चुनावों के मौसम में आम आदमी पार्टी ने भी केजरीवाल की सेहत के ईर्द-गिर्द ही अपनी रणनीति बना रखी है. आम आदमी पार्टी जानबूझकर केजरीवाल की सेहत के जरिए अपनी सियासत को आगे बढ़ाने में जुटी है क्योंकि वो जानती है कि शराब नीति घोटाले में जेल जाने के बाद केजरीवाल की भ्रष्टाचार विरोधी छवि पर जो दाग लगे हैं वो केवल सहानुभूति वाले साबुन से ही धोए जा सकते हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal is currently behind bars in Tihar, but even after this, Aam Aadmi Party has made its strategy around Kejriwal's health. AAP is trying to convert people's sympathy into votes on Kejriwal's health issue.