आज पंजाब में सतलुज नदी में बीएसएफ को एक संदिग्ध नाव मिली है. बताया जा रहा है कि ये नाव पाकिस्तानी है. ये नाव खाली थी और बीएसएफ इस बात की जांच में जुटी है कि ये नाव यहां कैसे पहुंची और इसमें कौन-कौन सवार था. इस मामले की सबके खास बात ये है कि ये नाव उस जगह से महाज 50 किलोमीटर दूर है. जहां पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया गया था. इससे साफ है कि बुधवार को पीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी. इसलिए जब आज इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई तो देश के सॉलिसिटर ने इस चूक को आंतक से जुड़े होने का भी अंदेशा जताया. आज के हमारे सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.
BSF has found a suspicious boat in Sutlej river in Punjab today. It is being told that this boat is Pakistani. This boat was empty and BSF is investigating how this boat reached here and who was on board. The special thing about this matter is that this boat is just 50 kilometers away from that place. Where PM Modi's convoy was stopped. It is clear from this that there was a serious lapse in the security of the PM on Wednesday. Therefore, when the matter was heard in the Supreme Court today, the Solicitor of the country expressed the possibility of this lapse to be linked to terrorism. Today's seven questions will be on this issue. View 7 questions at 7 pm.