बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सियासत जारी है.कल विधानसभा में नीतीश कुमार का तल्ख तेवर देखने को मिला तो आज उनके एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया.नीतीश ने कहा कि बिहार में जो पिएगा वो मरेगा. आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर केंद्रित हैं.
When CM Nitish was asked a question about the deaths due to spurious liquor in Chhapra, he said that whoever drinks will die. Watch the video to know more.