हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. इस बार बवाल हुआ एक किताब में हिंदुत्व की विवादित व्याख्या करने पर और ये किताब किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने लिखी है. दरअसल खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है. खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई. लॉन्चिंग के मौके पर दिग्विजय सिंह और पी चिंदबरम जैसे कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद थे और उन सबों ने हिंदुत्व पर निशाना साधा. उन नेताओं का कहना था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में बहुत अंतर है. देखें 7 बजे 7 सवाल.
There has been an uproar over Congress leader Salman Khurshid's book 'Sunrise over Ayodhya'. There has been a controversy over comparing Hindutva with terrorist organizations ISIS and Boko Haram in the book. BJP said that Hindus were insulted at the behest of Sonia and Rahul.