दिल्ली में रात के तापमान ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पारा सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज हुआ. गुजरात और राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट जारी है, कच्छ और राजकोट जैसे जिलों में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं पूर्वी राज्यों जैसे बिहार, बंगाल और ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक आंधी, पानी और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा के शुरुआती दिनों में मौसम अनुकूल रहने का अनुमान जताया है.