बेंगलुरू में रविवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की उनके घर में ही हत्या कर दी गई. बिहार के रहने वाले पूर्व आईपीएस ओमप्रकाश की बेंगलुरु के एक पॉश इलाके में उनके घर में खून से लथपथ लाश मिली. लाश पर चाकू से वार के निशान थे और उनके घर में उनकी पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी कृति मौजूद थी. सूत्रों के मुताबिक पूर्व पुलिस अधिकारी की पत्नी ने हत्या की जो कहानी बताई है वो हैरान करने वाली है. दावा किया गया है कि पल्लवी ने ओम प्रकाश की हत्या के बाद अपने एक परिचित को फोन किया और हत्या को स्वीकार किया.