गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद हर दिन इस मामले में नया खुलासा हो रहा है. आरोपी मुर्तजा पूछताछ में नए नए रहस्यों को उजागर कर रहा है. हमले में टेरर एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले में हनी ट्रेप की भी बात सामने आ रही है. पता चला है कि मुर्तजा अब्बासी आतंकियों के साथ साथ एक लड़की के संपर्क में भी थी. वो लड़की आईएसआईएस की एजेंट थी और उससे मुर्तजा की काफी करीबी हो गई थी. ऐसे में आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.
Gorakhnath temple attacker Accused Murtaza is uncovering new secrets in the interrogation. Murtaza Abbasi was in contact with the terrorists as well as a girl. The girl was an ISIS agent and had become very close to Murtaza. Watch the video to know more.