अप्रैल में जून जैसी गर्मी का सितम गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. खास बात ये है कि अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है लेकिन सूरज के तीखे तेवरों ने अभी से लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिये हैं. अप्रैल में जिस तेजी से पारा रफ्तार पकड़ रहा है उससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. दिल्ली में आजा अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे गया. आज से दिल्ली में लू के थपेड़े चलने से लोगों को तपिश का एहसास शुरू हो गया है. गर्मी के कहर से बचने के लिए अब सड़कों पर दोपहर में वो ही लोग निकल रहे हैं जिनको काम के लिए निकलना जरूरी है.