नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी. लेकिन होली के तीन दिन के बाद ही पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे बढ़ने शुरु हुए कि महज एक हफ्ते में लोगों को मिली ये राहत हवा हो गई. पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले एक सप्ताह से धीर धीरे बढ़ रही है, लेकिन महंगाई तेजी से बढ़ रही है. आज के सात सवाल इसी से जुड़े होंगे.
Petrol-diesel prices have been increasing slowly for the last one week. Also, inflation is increasing rapidly. Know in which states the price of petrol has crossed a hundred. Watch the video to know more.