झारखंड में आज फिर एक नया कैश कांड सामने आया है. ईडी ने रांची में 15 हजार रुपये की तनख्वाह पाने वाले एक व्यक्ति के घर से 30 करोड़ से ज्यादा की नगद रकम बरामद की है. खास बात ये है कि जिसके घर से इतना भारी कैश मिला है वो झारखंड के एक मंत्री से संबंधित है. जहांगीर नाम के व्यक्ति जिसके घर से कैश मिला है वो मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव का घरेलू नौकर है.
A stash of cash was found at Jahangir's Ranchi home. Jahangir works for Sanjiv Lal, the personal secretary of Jharkhand Rural Development Minister and Congress leader Alamgir Alam. Watch this show to know more.