जब प्रधानमंत्री का काफिला पूरे देश में कहीं से गुजरता है तो सब कुछ थम जाता है. पीएम के काफिले को लेकर इतनी सुरक्षा बरती जाती है कि न तो इस काफिले में किसी को शामिल होने दिया जाता है और न ही इसके सामने किसी को आने की अनुमति होती है. ऐसा देश की प्रधनामंत्री की सुरक्षा के लिए किया जाता है.लेकिन आज वो हो गया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी...आज पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को न केवल रोक दिया गया ... बल्कि उनके काफिले के सामने प्रदर्शनकारी किसानों के आ जाने की वजह से उनको वापस भी लौटना पड़ा.ऐसे में आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.
PM Narendra Modi's rally in Punjab's Ferozepur today has been postponed. The PM had reached Bathinda in the morning, then from there, he had to go to the National Martyrs Memorial in Hussainiwala by helicopter. Due to rain and low visibility, he decided to go by road. But, when the convoy was 30 km away from the National Martyrs Memorial, the PM's convoy got stuck on a flyover. The Center has sought a report from the Punjab government on this lapse in security.