कल रात 12 बजने के साथ ही देश की न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव हुआ.अंग्रेजों के द्वारा आज से करीब डेढ़ सौ साल पहले बनाए गये कानूनों से आखिरकार आजादी मिल गई .नये कानून में दंड की जगह न्याय को प्रमुखता दी गई है और पुलिस ने इसी के साथ खुद को इसी कानून के हिसाब से ढालने की कोशिश भी शुरू कर दी है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.
Three new criminal laws -- Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, and the Bharatiya Sakshya Adhiniyam -- were enacted nationwide on Monday.