बिहार के दो जिलों में कानून व्यवस्था धुंआ-धुंआ हो गई. देखते ही देखते दोनों जगहों पर हिंसा भड़क उठी. पत्थरबाजी, आगजनी, गोलीबारी और धमाके ने लोगों को दहला कर रख दिया. बवाल की शुरूआत रामनवमी के अगले दिन रोहतास में हुई. दो गुट आपस में भिड़ गए, फिर हिंसा की आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. रोहतास की हिंसा से लोग उबरे भी नहीं थे कि अगले दिन नालंदा हिंसा की आग में झुलसने लगा.
Communal violence created unrest in Bihar's Nalanda and Rohtas districts. Vehicles, houses and shops were torched and several people were injured. Watch this show to know more.