ऑपरेशन गंगा चला कर भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने अधिकतर नागरिकों को तो वहां से निकाल निया, लेकिन भारत की चिंता सूमी में फंसे करीब 700 भारतीय स्टूड्टेस थे. ये स्टूडेंट्स रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध में फंस गए थे और इन्हें निकलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन 10दिनों से ज्यादा समय तक छिपे रहने के बाद आज इन्हें सूमी से निकाल लिया गया. जल्द ही सरकार इनकी स्वदेश वापसी का इंतजाम करेगी. आज के सात सवाल इन्हीं मुद्दों पर होंगे.
India evacuated most of its citizens trapped in Ukraine under Operation Ganga, but India's concern was about 700 Indian students trapped in Sumy. Watch the video to know more.