कल सरकार ने किसानों की एक प्रमुख मांग को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही. सरकार ने MSP गांरटी से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए किसानों की तरफ से पांच नाम मांगे गए थे. सरकार की इस पहल के बाद किसान आंदोलन के खत्म होने की उम्मीद बंध गई थी. कुछ किसान संगठनों ने तो आंदोलन खत्म होने की घोषणा को महज औपचारिकता भी करार दे दिया था, लेकिन कुछ किसान नेताओं के आंदोलन पर अड़े रहने की वजह से अब तक इस मामले में फैसला नहीं हुआ है. किसान आंदोलन को लेकर लगातार विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.
The government had asked for five names on behalf of the farmers to resolve the matter related to the MSP guarantee. After this initiative of the government, the hope of ending the farmers' movement was tied. But due to the persistence of some farmer leaders on the movement, a decision has not been taken in this matter so far. Watch the video to know more.