सोने ने मंगलवार को पहली बार ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। शादियों के सीजन में बढ़ी कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे ग्राहक खरीदारी में कटौती करने पर मजबूर हैं; एक ग्राहक ने कहा, "पहले 10-12,000 में मिलने वाले आइटम अब 20-25,000 में मिल रहे हैं"। एक्सपर्ट्स इसके पीछे अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितता जैसे अंतरराष्ट्रीय कारणों को जिम्मेदार बता रहे हैं।