Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच में अब भी भेड़िए के खौफ का खत्मा नहीं हुआ है. कल पांचवें भेड़िए के दबोचे जाने के बाद उम्मीद थी कि भेड़िए के हमले खत्म नहीं भी हुए तो कम जरूर हो जाएंगे. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. जब भेड़िए के पकड़े जाने के 24 घंटे के अंदर भेड़िये ने 2 जगहों पर 2 बच्चियों पर हमला बोल दिया. लिहाजा हमारे आज के सातों सवाल भेड़ियों के अनंत आतंक से ही जुड़े होंगे.