यूपी(UP) में रेलवे ट्रैक(Railway Tracks) पर एलपीजी सिलेंडर(LPG cylinders) रखने की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि अजमेर(ajmer train News) में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के वजनी ब्लॉक्स रखने का मामला सामने आ गया. रेलवे ट्रैक(railway track) को लगातार निशाना बनाने की वारदातों से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं और उन्होंने इन मामलों की तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच को तेज कर दिया है. ऐसे में सवाल है. कानपुर(Kanpur Train News) के बाद क्या अजमेर(Ajmer) में भी ट्रेन हादसे(Train Accident) की साजिश रची गयी थी. दरअसल कानपुर के बाद अजमेर में रेल को डिरेल करने का सामान मिला है. यहां ट्रैक पर सीमेंट के बड़े स्लैब मिले हैं.