काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे पूरा होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से अपने-अपने दावे किए गए. हिंदू पक्ष का दावा है कि सर्वे में शिवलिंग मिला है. जबकि मुस्लिम पक्ष इस दावे को खारिज कर रहा है. मंगलवार को सभी साक्ष्यों के साथ सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी. हमारे आज के सातों सवाल ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर है. देखिए '7 बजे 7 सवाल'.
The survey work of Kashi's Gyanvapi Mosque has been completed. After the completion of the survey, both the parties made their respective claims. The Hindu side claims that Shivling has been found in the survey. While the Muslim side is rejecting this claim. The report of the survey with all the evidence will be presented in the court on Tuesday. Today's seven questions are related to the Gyanvapi Masjid case. Watch this video.