प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी यानी PMML ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से एक बड़ी मांग की है. ये मांग भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी हुई हैं. PMML के सदस्य रिज़वान कादरी ने दस दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखा था. इससे पहले उन्होंने सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा था. आजका हमारा पहला सवाल भी इससे जुड़ा है.