देश में ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 200 से ज्यादा मामले देश में रिपोर्ट किए जा चुके हैं.विशेषज्ञों की मानें तो फरवरी तक देश में तीसरी लहर के आने की आशंका है.उस समय प्रतिदिन देश में लाखों की संख्या में ओमिक्रॉन के केस सामने आ रहे होंगे.चिंता की बात ये है कि उसी समय यूपी औ जैसे बड़े राज्य में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यूपी में तो चुनावी रैलियां शुरु भी हो गईं हैं..हमारे आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.
The threat of Omicron is increasing rapidly in the country. So far, more than 200 cases have been reported in the country. According to experts, there is a possibility of a third wave coming into the country by February. It is that at the same time assembly elections are going to be held in big states like UP and also. Election rallies have even started in UP.