आज अच्छी बात में भजन सम्राट अनूप जलोटा दिन की शुरुआत अमीर खुसरो की प्रसिद्ध रचना 'छाप तिलक सब छीनी रे' से कर रहे हैं. अनूप जलोटा के अनुसार संत जो फकीर होते हैं वो गुणों से तो बड़े अमीर होते हैं, वैसे फकीर होते हैं. फकीर इसलिए होते हैं क्योंकि उनको जो कुछ भी मिलता है वो उसको अपने पास नहीं रखते. उनको आज जितना चाहिए उतना ले लिया और कल के लिए कुछ नहीं रखते. हर इंसान को ऐसे ही होना चाहिए, गुणों से अमीर. इसके अलावा अनूप जलोटा कई और गीतों और भजनों को सुना रहे हैं. देखें अच्छी बात अनूप जलोटा के साथ.
In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with 'Chhaap Tilak Sab Chheeni', a popular Ghazal written and composed by Amir Khusro. Watch this episode.