Anup Jalota Song: आज अच्छी बात में भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) दिन की शुरुआत ऐसे गीतों से कर रहे हैं जो हमारा आत्मविश्वास बढ़ाएंगे. अनूप जलोटा के अनुसार हमें ईश्वर से और कुछ नहीं बल्कि आत्मविश्वास मांगना चाहिए, क्योंकि आत्मविश्वास आ गया तो हम कुछ भी प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं. अक्सर डिप्रेशन में वो लोग आते हैं जो अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. आत्मविश्वास को बहुत बड़ा महत्व दिया गया है और देना भी चाहिए. ईश्वर से मांगे कि हमें इस प्रकार की कमजोरी न हो कि हम अपना आत्मविश्वास खो बैठें. देखें अच्छी बात.
In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with beautiful songs that will boost your Self-confidence. Watch the video.