अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. जिसका आज 31वां दिन है. इन 31 दिनों के भीतर 46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. आज माघी पूर्णिमा के मौके पर भी एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य कमाया. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संगम स्नान को सफल बनाने में प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई. जमीन से लेकर आसमान तक कैसे हुई भीड़ की निगरानी, देखिए ये रिपोर्ट.