अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात राम बारात की. तिलकोत्सव के भव्य आयोजन के बाद अब बारी राम और सीता के ब्याह की है. जिसके लिए आज अयोध्या नगरी से राम बारात गाजे-बाजे के साथ जनकपुर के लिए रवाना हुई. जो 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी. जहां विवाह की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी और फिर 6 दिसंबर को जनकपुर के सीता मंदिर में हजारों भक्तों की मौजूदगी में सीता संग श्रीराम का विवाह होगा.