कोरोना के नए वैरिएंट से एक बार फिर दुनिया दहशत में आ गई है. कोरोना वायरस के प्रकोप से थोड़ी राहत मिलने पर जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट थी, लेकिन एक बार फिर से बड़े खतरे की आहट सुनाई देने लगी है. रूप बदल-बदलकर दुनिया में कई बार तबाही ला चुके इस वायरस ने एक बार फिर अपने चेहरा बदला है. जिसे वैज्ञानिक बेहद घातक मान रहे हैं. देखिए.
The world is once again in panic due to the new variant of Corona. After getting some relief from the outbreak of Corona virus, life was slowly back on track, but once again the sound of great danger has started to be heard.